जागो हिन्दू जागो कह कर सब जाग भी रहे हैं लेकिन सामने कोई लक्ष्य नहीं है।
यह आनलाइन संगठन हैं
संगठन का लक्ष्य है कि हमारा कोई सदस्य, कोई हिन्दू अकेला महसूस नहीं करे हम
सभी हमेशा एक दूसरे का सहयोग कर सकें जिसमें
आतंकवाद
गुण्डागर्दी
ब्लैकमेलिंग
इंश्योरेंस
हिन्दू सनातन बोर्ड
मेडिकल बिल
वृद्धावस्था पैंशन
लोन चुकाने की समस्या
बिना ब्याज का लोन
लड़कियों का विवाह आदि
ऐसी तमाम समस्याऐं है जिनके समाधान करने में हम सब एक दूसरे की सहायता करेंगे।
हिन्दू साथियों,
न पैसा बड़ा, न पद बड़ा,
मुसीबत में,जो साथ खड़ा
वो सबसे बड़ा।
कैसे करेंगे हमसब हिन्दू धर्म व देश की रक्षा
कैसे करेंगे हमसब हिन्दू धर्म व देश की रक्षा
RSS के गुरु जी ने लिखा है कि हिन्दू समाज के लोगो को आपस में सहयोग से ही आगे बढ़ना होगा।
सहयोग के तीन तरीके हैं तन मन और धन
.
लेकिन इससे भी ऊपर है आपस का विश्वास
हम मानकर चलते हैं कि हम आफिस में 10 घंटे मेहनत करते हैं तब वेतन मिलता है और दूसरा व्यक्ति जो कल को आप की सुरक्षा के लिए तैयारी करने की बात कर रहा है वह मेरी कमाई से मस्ती करेगा
तो यही आपका भ्रम है
आफिस का मैनेजर और चपरासी दोनों एक समय पर आते और जाते हैं सबके अपने परिवार है जो वेतन पर आधारित हैं।
मैनेजर सबकी जरूरत का ध्यान रखता है तो चपरासी सारी व्यवस्था को जरूरतमंद तक पहुंचाता है।
सुरक्षा के विभिन्न चरण है
समय का सदुपयोग करना ही हम सबकी नौकरी है
सैनिक ड्यूटी पर होता है लेकिन आपके हिसाब से वह खाली बैठा है शायद साल या कई साल ऐसा हो लेकिन जब कोई जरूरत होती है तो गोली खाने से भी भागता नहीं जबकि आप तुरंत छिप सकते हैं सैनिक नहीं।
हमारे आपके घर की महरी भी रोज 1 घंटा काम करने के लिए 10-20 रूपए लेती है।
तो जो लोग आपके लिए खूनपसीना एक करने को लगे हैं आप क्या दे रहे हो समझो।
आपका वेतन 15000 होने का मतलब है आपको 60 रुपए घंटे या 600 रुपए प्रति दिन कीमत दी जाती है
तो आप 1 रुपए तो दे सकते हो रोज सुरक्षा के नाम पर
आज ही सोचें दूसरे लोग अपनी इनकम का 2.5% निकाल कर अपने सुरक्षा गार्ड तैनात कर रहे हैं।
और जब आप मीम बन जाओगे तो 2.50 % अपनी इनकम का देना हीं होगा जकात या धर्म की रक्षा के लिए।
उनकी पूरी तैयारी है यह देख कर भी हम हिन्दू एक संगठन नहीं बना पा रहे हैं
हर आम आदमी बाड़ी गार्ड नहीं रख सकता और हर समय जरूरत भी नहीं होती। लेकिन जब आप नहीं फंसते हैं आप सुरक्षित होते हैं लेकिन किसी को नहीं पता होता कि कब कोई अनचाही मुसीबत आप पर आ जाएगी
और तब आप वीडियो डालते हैं कि कोई हिन्दू संगठन मेंरी सहायता नहीं कर रहा।
बीमा हर चीज का किया जा सकता है हेल्थ इंश्योरेंस अगर लेंगे तो गाड़ी एक्सीडेंट का क्लेम नहीं मिलेगा
आज गजवाएहिंद की तैयारी कर रहे मीम का रास्ता रोकने में हर हिन्दू व उसके परिवार पर खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसकी तैयारी यह संगठन कर रहा है आपके बच्चों का भविष्य और सुरक्षा के लिए देश में उचित माहौल बना रह सके
और यह तब ही संभव है जब कि टक्कर बराबर की हो
आपकी सुरक्षा के सहयोग कीमत है 1 रुपए रोज या 30 रूपए महीना या 365रुपये साल।
और सुरक्षा एक मोबाइल काल पर।
कहते हैं कि
कोई एक ऐसा होना चाहिए
जो बुरे वक्त में काम आये।
ये बुरा वक्त बता कर नहीं आता बिल्कुल बारिश की तरह
लेकिन समझदार लोग मौसम का अनुमान करके एक छतरी अपने बैग में रख लेते हैं।
यही छतरी बन कर यह संगठन जाग्रत हिन्दू संघ आपके पूरे परिवार को मुसीबत की बारिश से बचायेगा।
जैसे बेटी की समय पर शादी, बेटे को रोजगार, बच्चों को उचित व उच्च शिक्षा, आस पास की गुंडई से सुरक्षा, निशुल्क कानूनी सहायता और बुरे वक्त में पेंशन।
आपने बड़े ओवैसी का वीडियो देखा होगा जिसमें वह पुलिस वालों को धमकी दे रहे हैं कि मोदी और योगी के बाद हम तुमको देख लेंगे।
क्या किसी हिन्दू संगठन ने जवाब में ऐसा कहा कि पुलिस वालों तुम डरो नहीं हम तुम्हारे साथ है। तुम्हारा वेतन और कानूनी लड़ाई हमलोग लड़ेंगे।
पैसे की कमी नहीं है कमी है संगठित मैनेजमेंट की और योजना की।अंबानी ने 5000 करोड़ की शादी करनी देश में हिन्दू 80 करोड़ और परिवार 30 करोड़ मात्र।
जाग्रत हिन्दू संघ की योजना यही है कि योजना बनाकर काम हो तभी काम हो पायेगा और सबका विकास और
सबकी सुरक्षा संभव है।
लेकिन क्या आम हिन्दू तैयार है उसे IPL देखने और दारू पार्टी से फुर्सत नहीं है।
जब किसी को खतरे को समझाने की कोशिश करो तो हर युवा अपने आप को राणा सांगा से कम नहीं दिखाना चाहता यही काश्मीर में था लेकिन जब भीड़ या गुण्डे आपके परिवार के सदस्य को उठा के ले जाते हैं तब बच्चों की तरह रोते दिखते हैं
लोगों ने इस संगठन से यह प्रश्न किया है कि आप पर विश्वास कैसे करें
तो इसका जवाब है कि
लेकिन सहारा पर विश्वास किया और 1 खरब जमा कर दिया हजारों लोगों ने लालच में अंत में कुछ नहीं मिला
जबकि संस्था की योजना है कि सभी सदस्यों के लिए हर कदम पर सहयोग जिसमें मुफ्त कानूनी सहयोग, उच्च शिक्षा, समय पर कन्या विवाह, व्यवसाय व रोजगार के लिए सहयोग व अन्य मुद्दों पर पूरा सहयोग।
इसीलिए हम आपसे मात्र छः महीने से तीन साल की पेंशन स्कीम चाहते हैं जिसमें रिजल्ट छः महीने में ही दिखाई दे ने लगेगा। क्योंकि कानूनी कार्यवाहीयों से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।
आप का मात्र 180 रुपए जायेगा छः महीने में
वैसे भी जब हर महीने पैसा आयेगा तो भागने की जरूरत ही नहीं होगी।
आप जब चाहें तो अपना पूरा पैसा वापस ले सकते हैं।
आपके पैसे का 90% संस्था जन सहयोग में खर्च करेगी 2% आफिस व्यय 7% कमीशन उनको दिया जाएगा जिन्होंने सदस्य बनाए हैं और 1% धन दान के रूप में गौशाला या भण्डारा के लिए जमा होगा।
हमें सिर्फ थोड़े लोग चाहिए मात्र 50000 लोग हों गये तो बहुत से बड़े लोग हजारों डॉलर में चंदा देने को तैयार हैं लेकिन उन्होंने चैलेंज दिया है कि अगर 50 हजार हिन्दू जुड़ जाते हैं तो तमाम लोग सहयोग करने को आगे आ जायेंगे। शायद हिन्दू मन्दिरों का पैसा भी ले सकेंगे।
अब आगे आपकी मर्जी है
आर एस एस के लोगौं से भी बात की थी 1995 में लेकिन उनका एजेंडा दूसरा था। वह चाहते तो यह सब बहुत पहले हो जाता।
उनकी योजनाएं दूसरी हैं और हमारे संगठन की दूसरी पर उद्देश्य एक ही है।
संगठन वीडियो 001 jaroo sune aaur /aapne jawab de kament me.
पूर्ण विवरण के लिए यहां दबायें JAGRATHINDOOSANGH COLLACTION
Other hindu sanghantha related video
all video collect my WhatsApp
so very important for CLEARFY OUR MIND THAT WHAT HE WANT IN HIS MIND FOR NEXT SOME YEAR AS KASHMIR OR GAJVE A HIND
SANATAN VIRODHI MANSIKTA
VIDEOS
MAAJAAR POOJAN ANTI KURAN
AATANKVADI GEE
KASHMIE AND NEHRU
WHATSAPP UNIVERSITY MAIN PAGE
यूं ही नहीं होती
हाथों की लकीरों के
आगे उंगलियां
ईश्वर ने भी किस्मत से
पहले संघर्ष और मेहनत लिखी है।
तो उंगलियां चलाइये किस्मत बनाइये
जाग्रत हिन्दु संघ आनलाइन संगठन
Comments
Post a Comment